◾जर्जर पहाड़ी पर खदान कर पत्थर निकालने में जुटे श्रमिक
◾अतिसंवेदनशील पहाड़ी से पत्थर गिरने से कई लोग गंवा चुके हैं जान
◾जर्जर पहाड़ी की बुनियाद खोद दिया जा रहा बड़ी घटना को न्यौता
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित अतिसंवेदनशील लोहाली की पहाड़ी पर खदान से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। बावजूद एनएच प्रशासन अनदेखी पर आमादा है। पूर्व में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर कई लोग जान भी गंवा चुके है। एनएच के अधिशासी अभियंता विजय कुमार के अनुसार विभागीय अधिकारियों को मौके पर भेज पहाड़ी खदान करने वालों का पता लगाया जाएगा।
कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। छड़ा बाजार से कुछ आगे जर्जर हालत में पहुंच चुकी अतिसंवेदनशील लोहाली की पहाड़ी बडे़ खतरे की ओर इशारा कर रही है। पहाडी पर खदान होने से हाइवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों की जिंदगी पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। खतरनाक पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर पहले ही की लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। बावजूद एनएच प्रशासन अनदेखी पर आमादा है। पहाड़ी पर लगातार खदान से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। श्रमिक दिन दोपहर ही जर्जर पहाड़ी की बुनियाद खोद पत्थर निकालने में जुटे हुए हैं ऐसे में कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने भी खस्ताहाल हो चुकी पहाड़ी पर खदान रोकने की मांग उठाई है। एनएच के अधिशासी अभियंता विजय कुमार के अनुसार जल्द विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेज पहाड़ी पर खदान करने वालों का पता लगाया जाएगा। कार्रवाई भी की जाएगी।