◾बसों में मानक से अधिक यात्री बैठे मिले
◾ पुलिस के विशेष चैकिंग अभियान में हुआ खुलासा
◾पुलिस ने दी चेतावनी, नियमों का उल्लंघन नहीं होगा बर्दाश्त
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चौकी पुलिस खैरना ने शिकंजा कस दिया है। विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने दो बसों के परमिट निरस्त करने तथा दो वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति आरटीओ को कर दी। पुलिस के एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
शनिवार को चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में खैरना पुलिस की टीम ने हाइवे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस के एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान दो केएमओ की बसों को चैकिंग के लिए रोका गया। दोनों ही बसों में मानक से अधिक यात्री बैठे मिले। चौकी प्रभारी ने आरटीओ को दोनों बसों के परमिट निरस्त करने की संस्तुति की। वहीं एक डंपर तथा एक पिकअप वाहन में भी अत्यधिक लोड होने पर दोनों वाहनों के चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई। पुलिस टीम ने चार वाहन चालकों के कोर्ट के चालान भी किए। चौकी प्रभारी ने हितायत दी की यातायात नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान एएसआई गिरीश टम्टा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।