◾मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे गांवों के बाशिंदे
◾आप के जिला सह प्रभारी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
◾बेतालघाट व आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर जानी जनसमस्याएं
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
आम आदमी पार्टी के जिला सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं संग बेतालघाट व आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर जनसमस्याएं जानी। भाजपा शासनकाल में गांवों में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाया। खस्ताहाल सड़कों, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में जवाब देने का आह्वान किया।
आप के जिला सह प्रभारी हेम आर्या ने बेतालघाट, अमेल, जावा, नैनीचैक, बर्धो, गरमपानी, खैरना, रातीघाट आदि क्षेत्र में क्षेत्रवासियों से मुलाकात की। जनसमस्याएं सुन संघर्ष का भरोसा दिलाया। हेम ने लोगों को आम आदमी पार्टी की रिती निती की जानकारी दे पार्टी से जुड़ने की अपील की। बेतालघाट में हुए कार्यक्रम में कहा की गांवों में मूलभूत सुविधाओं का ही संकट पैदा हो गया है। खस्ताहाल सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अस्पतालों में चिकित्सकों व सुविधाओं का अभाव है। विद्यालयों में शिक्षक उपलब्ध नहीं है। आरोप लगाया की राज्य सरकार गांवों की अनदेखी पर आमादा है। सरकार गांवों की उपेक्षा कर रही है। दो टूक कहा की गांवों की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गई तो फिर आम आदमी पार्टी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरु करेगी। हेम ने लोगों से आप की सदस्यता लेने का भी आह्वान किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष गरमपानी गोविंद रावत, बेतालघाट अध्यक्ष मनोज बुधौडी, गिरीश चंद्र आर्या, रविश, बसंत, दीपक आदि मौजूद रहे।