= अवैध खदान कर धड़ल्ले से निकाला जा रहा उपखनिज
= लोगों ने उठाई कार्रवाई की मांग

(((विरेन्द्र बिष्ट/महेंद्र कनवाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में खनन तस्कर सक्रिय हो गए हैं। राजमार्ग की बुनियाद खोद धड़ल्ले से उपखनिज निकाला जा रहा है ऐसे में राजमार्ग के अस्तित्व पर भी संकट मंडराने लगा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जौरासी के समीप हाईवे की बुनियाद से धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। रात के वक्त खनन तस्कर रेत निकाल राजमार्ग पर इकट्ठा कर दे रहे हैं। दिनदहाड़े ही वाहन में भर चोरी के उप खनिज को अन्यत्र भेजा जा रहा है। दिनदहाड़े हो रहा अवैध खनन का खेल पुलिस प्रशासन को भी मुंह चढ़ा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग की बुनियाद के समीप से खदान होने से राजमार्ग के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यदि खदान बड़ा तो निश्चित रूप से राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी रहेगी। वर्तमान में जिस जगह खदान हो रहा है वर्ष 2010 में इसी स्थान पर राजमार्ग ध्वस्त हो चुका है। और अब खदान से एक बार फिर खतरे को बढ़ावा दिया जा रहा है। लोगों ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। कहा है की खनन तस्कर पुलिस प्रशासन की भी नियमों की धज्जियां उड़ रहे हैं।