doctor

= स्त्री रोग विशेषज्ञ के ना होने से महिलाओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
= बेहतर उपचार को करना पड़ता है दूरदराज रुख
= लंबे समय से उठ रही आवाज पर सुधलेवा कोई नही

(((शेखर दानी/हेमंत साह की रिपोर्ट)))

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट तथा गरमपानी में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग जोर शोर से उठने लगी है। लोगों का कहना है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ ना होने से महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं की गई तो आंदोलन शुरु किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट तथा गरमपानी तमाम गांवों के मध्य में स्थित है। दोनो अस्पतालो पर हजारों लोग निर्भर है। पर दोनो ही अस्पतालो में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने से दूर दराज के गांवो से उपचार को अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं तथा अन्य मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दूरदराज के गांवों से महिलाएं उपचार के लिए अस्पताल पहुंचती है पर विशेषज्ञ चिकित्सक के ना होने से उन्हें मायूसी में वापस लौटना पड़ता है। कई लोग हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रानीखेत, नैनीताल, रामनगर, काशीपुर को उपचार को जाते हैं। इसमें काफी समय वह पैसे की बर्बादी होती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। लगातार क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। लोगों ने चेताया है कि यदि अतिशीघ्र दोनो अस्पतालों में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती ना हुई तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।