= पशुपालक परेशान लगातार बढ़ रहा मवेशीखोर गुलदार का आतं
= मारे गए मवेशियों का मुआवजा भी नहीं मिलना भी बन रहा चिंता का कारण
= ग्रामीणो ने उठाई मुआवजा दिए जाने की मांग

(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सिरसा गांव में गुलदार की धमक बढ़ गई है। मवेशीखोर गुलदार पशुपालकों को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में पशुपालकों को दोतरफा मार झेलनी पड़ रही है। पशु भी मारे जा रहे हैं और मुआवजा भी नहीं मिल रहा।
सिरसा गांव के पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। मवेशीखोर गुलदार की गांव में घुसपैठ तेज हो गई है। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। पूर्व में भी गुलदार कई मवेशियों को मौत के घाट उतार चुका है। पिछले दिनों भी गुलदार ने पशुपालकों के मवेशियों को मार डाला। मुआवजा न मिलने से भी पशुपालक निराश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मुआवजे के लिए प्रपत्र वन विभाग को भेजे जाते हैं पर मुआवजा नहीं मिल रहा। स्थानीय लोगों ने पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।