Breaking-News

= लगातार बिगड़ती पेयजल व्यवस्था का बन सकता है उचित विकल्प
= भविष्य में पेयजल संकट से मिलेगी निजात

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

गरमपानी- खैरना-छडा़ बाजार में लगातार बिगड़ती पेयजल व्यवस्था पर अब क्षेत्र को मझेडा़ पंपिंग पेयजल योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। योजना से अगर तीनों क्षेत्रों को जोड़ा जाता है तो निश्चित रूप से भविष्य में पेयजल संकट से निजात मिल सकती है।
तीनो क्षत्रो में सैकडो़ परिवार निवास करते हैं। समय के साथ साथ लगातार आबादी बढ़ती ही जा रही है। समय के साथ-साथ आसपास के प्राकृतिक जल स्रोत भी सूखते जा रहे हैं जिससे क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति लगातार चरमरा जाती है। लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों के आगे भी प्राकृतिक जल स्रोत सूखने पर समुचित पेयजल आपूर्ति कर पाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में कोसी नदी से बन रही मझेडा़ ब्यासी पंपिग पेयजल योजना से आपूर्ति किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि योजना से लाभान्वित किया जाए तो भविष्य में भी पेयजल व्यवस्था व्यवस्थित रहेगी। पेयजल टैंकों का निर्माण पूर्व से ही है ऐसे में अतिरिक्त बजट की आवश्यकता भी नहीं है महज मझेड़ा ब्यासी पंपिंग पेयजल योजना से खैरना, गरमपानी, छडा़ में बने पेयजल टैंक तक आपूर्ति की जानी है। लोगो ने जनहित में मामले को लेकर ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।