= मटीला सुन्याकोट मोटर मार्ग पर गड्ढा बना दुर्घटना का सबब
= मोटर मार्ग की सुध लेने से चढ़ा ग्रामीणों का पारा
= आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान

(((महेंद्र कनवाल/कुबेर जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोडा हल्दानी हाइवे से सटे मटीला – शीतलाखेत मार्ग पर आवाजाही खतरे का सबब बन चुकी है। खड़किया गांव के समीप मोटर मार्ग के बीचो-बीच गड्ढा बड़े हादसे को दावत दे रहा है। बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे।
गांव में सड़कों का जाल तो बिछा दिया गया है पर दोबारा सड़कों की मरम्मत की सुध नहीं ली जा रही। जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग पर जगह-जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। खड़किया गांव के समीप मोटर मार्ग के बीचो-बीच गड्ढा बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रहा है। आवाजाही कर रहे लोग बाल बाल बच रहे हैं। कई बाइक सवार भी चोटिल होने से बचे हैं। रात्रि के वक्त खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। विभागीय उपेक्षा से ग्रामीण भी आक्रोशित हैं। व्यापारी नेता महिंद्र कनवाल के अनुसार कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। खिड़किया के समीप गड्ढा बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।