Breaking-News

= खेतों को पहुंचा रहे नुकसान

(((पंकज नेगी/महेंद्र कनवाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सब्जी उत्पादक गांवो में जंगली जानवरों का आतंक जोरों पर है। जंगली जानवर खेतो को रौद दे रहे है। जिस कारण किसानों को काफि नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ब्लॉक के तमाम गांव सब्जी व दाल उत्पादक बेल्ट है। कोरोना संकट के चलते पहले ही किसान काफी नुकसान उठा चुके हैं। अब सब कुछ ठीक होने की उम्मीद के साथ जब किसानों ने वापस खेतों को रुख किया तो अब जंगली जानवर आफत की जड़ बन गए हैं। जंगली सूअर तथा खरगोश आदि खेतो को रौद दे रहे हैं। उपज को चट कर जा रहे हैं। जंगली सूअर खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे तक बना दे रहे हैं। जिससे काश्तकारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान बैंक आदि से ऋण लेकर खेती किसानी करने को मजबूर है पर जंगली जानवर किसानों की मेहनत पर पानी फेर दे रहे हैं। ब्लाक के धनियाकोट, सिमलखा, बजेडी़, धूरा, लोहाली, बारगल,कफूल्टा आदि तमाम गांवो में धरतीपुत्र जंगली जानवरों के आंतक से परेशान है। खेतों में जंगली जानवरों के कहर से जीना दुश्वार हो चुका है। काश्तकारों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से निजात दिलाने तथा काश्तकारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।