Breaking-News

= क्षेत्रवासी कर रहे तमाम दिक्कतों का सामना
= उपेक्षा से आहत हैं क्षेत्र के वाशिंदे

(((फिरोज अहमद/हेमंंत साह की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना मुख्य बाजार उपेक्षा का दंश झेल रहा है। सुविधाओं का अकाल पड़ने से क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद कोई सुध लेने वाला नहीं है पर दावो तथा वादों की झड़ी जरूर लग जाती है।
हाईवे पर घाटी में बसा गरमपानी खैरना बाजार तमाम गांवों के मध्य में स्थित है। आसपास के लोग भी खरीददारी करने बाजार क्षेत्र पहुंचते हैं। पर बाजार क्षेत्र में हालात बद से बदतर है। टचिंग ग्राउंड के अभाव में गंदगी जहां-तहां बिखरी पड़ी है। एक अदद विश्राम गृह भी नहीं है। करीब दो किलोमीटर बाजार क्षेत्र हाईवे पर स्थित है जाम के चलते बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लगी रहती है। जिससे आवाजाही करने वाले नौनिहाल व राहगीर परेशान है। क्षेत्रवासी गैस गोदाम की मांग कई बार उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हालांकि गैस गोदाम के लिए छडा़ क्षेत्र के समीप भूमि भी चिह्नित है पर कवायद आगे नहीं बढ़ रही। बजार क्षेत्र के ठीक पीछे बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा गंदगी से करा रही है पर किसी को भी कोई लेना देना नहीं है। बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी को बनाई गई बरसाती नाली भी जगह जगह बंद है। बारिश होने पर बरसाती पानी के साथ सारी गंदगी बाजार क्षेत्र में फैल जाती है। क्षेत्रवासी कई बार व्यवस्थाओं के सुधार को मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। हर बार वादो तथा दावो से क्षेत्रवासी ठगे जा रहे हैं। लोगों ने व्यवस्थाओं में सुधार को पुरजोर मांग उठाई है।