◾अस्तित्व में आएगा ल्वेशाल – कालीरौ मोटर मार्ग
◾ 71 लाख रुपये की लागत से तीन किमी मोटर मार्ग का कार्य शुरु
◾दो सौ से ज्यादा की आबादी हो सकेगी लाभान्वित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के सुदूर गांवों के बाशिंदों को अब सड़क सुविधा का लाभ मिल सकेगा। 71 लाख रुपये की लागत से ल्वेशाल – कालीरौ मोटर मार्ग के कार्य का श्रीगणेश कर दिया गया है। मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरु होने मटियाली तथा ल्वेशाल गांव के सैकड़ों परिवार लाभान्वित हो सकेंगे।
वर्षो से सड़क सुविधा का इंतजार कर रहे तमाम गांवों के बाशिंदों की अब मुराद पूरी होने की उम्मीद जग गई है। रामगढ़ ब्लॉक के मटियाली तथा ल्वेशाल गांव तक सड़क निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है। जीआइसी मोना के समीप से ल्वेशाल – कालीरौ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लगभग 71 लाख रुपये की लागत से होगा। तीन किमी दायरे में तैयार की जाने वाली सड़क को निर्माण कार्य शुरु होने से दो सौ से ज्यादा की आबादी लाभान्वित हो सकेंगी। कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता राकेश आर्या के अनुसार पहले चरण का कार्य शुरु करने के साथ ही तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए गए है‌। बताया की कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। मोटर मार्ग के निर्माण का कार्य शुरु होने पर गांव में खुशी का माहौल है। इस दौरान ग्राम प्रधान दीप चंद्र तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद तिवारी, भोला दत्त तिवारी, प्रमोद ल्वेशाली, खष्टी खोलिया, नीरज पांडे, मोहित तिवारी, शंकर दानी, नित्यानंद लोहनी, चेतन, पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे।

One thought on “सूदूर गांव के बाशिंदों की वर्षों पुरानी मुराद होगी पूरी”
  1. सभी ग्राम वासियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏

Comments are closed.