◾जिम्मेदार अधिकारियों के सुध न लेने पर ग्राम प्रधान ने जताई नाराजगी
◾चार दिन बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंच सका गांव
◾ खेत रोखड़ में तब्दील, पेयजल व सिंचाई आपूर्ति भी ठप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के सेठी धारकोट गांव के चांदपुर तोक में बरसाती नाले के नुकसान पहुंचाने के बाद चार दिन का समय बीतने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के गांव न पहुंचने पर ग्राम प्रधान ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की लगातार अनदेखी की जा रही है। गांव के लोग परेशान हैं बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। दो टूक चेताया है कि यदि जल्द सुध नहीं ली गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
बीते शुक्रवार को सेठी धारकोट ग्राम पंचायत के तोक चांदपुर गांव में बरसाती नाले ने खूब कहर बरपाया। मूसलाधार बारिश के बाद उफान में आए बरसाती नाले से गांव की सिंचाई नहर ध्वस्त हो गई। स्थानीय हरी राम का आवासीय मकान भी खतरे की जद में आ गया। उफनाए बरसाती नाले ने किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। खेतो में मलबा भरने से हल्दी की उपज बर्बाद हो गई। खेत रोखड़ में तब्दील हो गए। गांव में पीने के पानी का भी संकट पैदा हो गया। ग्राम प्रधान प्रेमा गोस्वामी ने आरोप लगाया है की गांव की सुध नहीं ली जा रही है बरसाती नाले ने किसानों व ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचाया है बावजूद चार दिन का समय बीतने के बावजूद किसी भी विभाग के अधिकारी ने गांव पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई है। लगातार परेशानी बढ़ते ही जा रही है पर अधिकारी – कर्मचारी उपेक्षा पर आमादा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द गांव की सुध नहीं ली गई तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर ब्लॉक मुख्यालय में धरना शुरु कर दिया जाएगा।