= शिक्षा मंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन
= सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर होगी अंग्रेजी की पढ़ाई
(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
शिक्षा मंत्री ने जीआईसी ढोकाने, बेतालघाट तथा जीआईसी जितवापीपल का वर्चुअल उद्घाटन कर इसे अटल उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में शामिल कर लिया। आब नौनिहाल सीबीएसई की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे जीआईसी ढोकाने तथा बेतालघाट ब्लॉक के जीआईसी जितवापीपल व जीआईसी बेतालघाट के को अटल उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में शामिल करने पर वर्चुअल संबोधन के जरिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में शामिल होने से अब नौनिहाल अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। पूरे प्रदेश में 190 अटल आदर्श विद्यालय का संचालन सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर किया जाएगा। ढोकाने विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने विद्यालय को दो कंप्यूटर तथा चार सोलर लाइट देने की घोषणा की। बाद में विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह, मदन सुयाल, ललित सुयाल, महेंद्र चंद्र, मोहन प्रसाद , मोहन जोशी, संतोष कुमार, डा. मनोज गैड़ा, प्रेम सिंह बिष्ट, प्रताप नेगी आदि मौजूद रहे।