Breaking-News

= नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों का हो रहा चालान
= बीस से अधिक पर्यटकों को बॉर्डर से लौट आया

(((विरेन्द्र बिष्ट/कुबेर जीना/महेंद्र कनवाल)))

अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर निगरानी बढ़ाने के साथ ही पुलिस ने गांधीगिरी के जरिए लोगों को जागरूक होने का आह्वान किया। करीब बीस से ज्यादा पर्यटकों को आरटीपीसीआर व कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ना होने के चलते वापस लौटा दिया गया। करीब सौ से ज्यादा लोगों के आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने भी लिए गए।
दो जनपदों के बॉर्डर पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण की रोकथाम को मुस्तैदी से जुटा है। बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हट रहे। शुक्रवार को अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बॉर्डर केएमओ बस में मानक से अधिक यात्री ठूंसठूंस के भरे थे। वाहन बॉर्डर पर पहुंचा। वाहन में यात्रियों को भरा देख पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए। चालक व हेल्पर को फटकार लगाई गई। नियमों के उल्लंघन पर चालान भी किया गया। एसआई बृजमोहन भट्ट ने गांधीगिरी के जरिए लोगों से हाथ जोड़ नियमों के पालन का आह्वान किया। कहा कि तीसरी लहर से बचने को तमाम प्रयास किए जा रहे हैं ऐसे में नियमों का उल्लंघन ठीक नहीं बस में बैठे यात्रियों से हाथ जोड़ निवेदन कर खतरा ना उठाने की बात कही। वहीं अलग-अलग वाहनों से पहुंचे करीब बीस पर्यटकों को बैरियर से वापस भेज दिया गया। डा. गरिमा चुनैरा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सौ से ज्यादा लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कर स्वैब के नमूने जुटाए। पुलिस टीम के एसआई बृजमोहन भट्ट ने साफ कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।