बड़े बड़े वादे करने वाले नेताओं ने गांवों से बनाई दूरी
मीठी मीठी बातों का रहा दौर, गांवों में मूलभूत सुविधाओं तक का टोटा
चुनावी वर्ष में एक बार फिर घर घर पहुंचने लगेंगे नेता व छुटभय्ये
गरमपानी : कोरोना कहर बनकर टूट रहा है हालांकि पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैदी से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जुटे हुए हैं पर खास बात यह है कि चुनावों में गांवो के लोगो को अपना बनाने को खुद को दुख सुख का साथी बताने वाले नेतागण कहीं दिखाई नहीं दे रहे। बड़े-बड़े भाषण व आश्वासनों की लंबी फेहरिस्त लेकर घूमने वाले नेता संक्रमण की रोकथाम को हर मोर्चे पर जुटने के बजाय कहां गायब हैं पता नहीं। हालांकि सोशल मीडिया में नेताओं व छुटभैय्य का खूब जलवा है।
कोरोना संक्रमण से लोग परेशान हैं। लोगों के हाथ से रोजगार तक छीन गया है। बीमारी की चपेट में आकर लोग हलकान हैं पर ऐसे में अपने को सुख दुख का साथी बताने वाले नेता कहां है कुछ पता नहीं। चुनावी वर्ष में हमेशा गांव-गांव , घर-घर तक दस्तक देने वाले नेताओं व छुट्टभय्यो का गायब हो जाना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। हमेशा से लोगों का साथ देने की बात व दावा करने वाले नेता सोशल मीडिया में खूब धूम मचा रहे। लोगों को सजग रहने की प्रेरणा दे रहे हैं पर धरातल से गायब है। लोगों की उम्मीद थी कि नेता भी हर मोर्चे पर डट कोरोना से जंग को आगे आ कोरोना वारियर्स के रूप में एक अलग पहचान बनायेंगे। पर हो गया एकदम उलट नेता तो दूर छूटभय्ये नेता भी संक्रमण की रोकथाम को आगे आने को तैयार नहीं है। लोगों का कहना है कि जब जरूरत है तब चेहरा ही नहीं दिख रहा। चुनावी वर्ष आने के साथ ही एक बार फिर नेता का सक्रिय हो जाएंगे। लोगों का साफ कहना है कि बीते वर्ष से संक्रमण से लड़ने को काफी लंबा समय नेताओं को तैयारियों के लिए मिला था पर कोई भी ढंग से जिम्मेदारी नहीं निभा सका। यदि गंभीरता से कार्य किया गया होता तो निश्चित तौर पर वर्तमान में कोरोना ढंग से जंग लड़ी जा सकती थी वही दूरदराज को रेफर होने वाले मरीजों को गांव में ही बेहतर उपचार मिल जाता पर नेतागण कोई तैयारी नहीं कर सके। स्वास्थ्य सुविधाएं तो दूर गांवों में रोजगार के लिए भी ठोस प्रयास नहीं किया जा सके। बस सपनो के जरिए ग्रामीणों को जरूर लुभाया गया अब देखना होगा कि आगामी चुनाव में नेता कैसे एक बार फिर सक्रिय होकर घर-घर दस्तक देते हैं। लोगों ने अभी भी उम्मीद जताई है कि नेता जीरो ग्राउंड पर उतर कोरोना वारियर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से जंग में उतरगें।