= घास काटने वाली महिलाओं का हुआ भालू से सामना
= घबराई महिलाएं उल्टे पर पहुंची गांव
=ग्रामीणों ने उठाई गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग
(((पंकज भट्ट/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर उल्गौर गांव से सटे जंगल में भालू की मौजूदगी से ग्रामीण दहशतजदा है। घास काटने गई महिला जंगल में भालू को देख उल्टे पांव गांव को लौट आई। घटना गांव वालों को भी बताई। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग उठाई है।
बीते वर्ष हली गांव में एक व्यक्ति को मार डालने के बाद अब उल्गौर गांव से सटे जंगल में भालू की घुसपैठ से ग्रामीण सख्ते में हैं। मामला बुधवार दोपहर का है। गांव की महिलाएं घर का काम निपटाने के बाद मवेशियों के लिए घास लेने के लिए गांव के समीप ही जंगल की ओर रवाना हुई। स्थानीय प्रेमा भट्ट, शांति देवी, उमा भट्ट, भावना देवी, भगवती देवी, जया बिष्ट, माया देवी, शीला देवी, चंदू बिष्ट, पिंकी भट्ट जंगल में घास काटी रही थी कि एकाएक विशालकाय जानवर को देख वह घबरा गई। आसपास घास काट रही अन्य महिलाओं ने भी भालू को देख हल्ला मचा दिया। महिलाओं की आवाज सुन भालू जंगल की ओर निकल गया वहीं महिलाएं भी दहशत में आ गई। महिलाएं गांव की ओर दौड़ पड़ी। गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। एकाएक गांव के जंगल में भालू की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग वन विभाग से की है।