= बिना आरटीपीसीआर तथा कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के पहुंच गए सीमा तक
= पुलिस ने मांगी रिपोर्ट तो नहीं दिखा पाए प्रपत्र
= नियमों के उल्लंघन पर 60 लोगों के चालान कर वसूला गया बारह हजार रुपये जुर्माना
(((हेमंत साह/शेखर दानी की रिपोर्ट)))
बाहरी राज्यो के पर्यटकों के प्रदेश की ओर रुख करने के साथ ही अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। बिना आरटीपीसीआर व कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के पहुंचे करीब चालीस लोगों को बैरंग वापस लौटा दिया गया। 25 के बिना मास्क जबकि 35 लोगों के शारारिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काट बारह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
कर्फ्यू में मिली ढील के बाद पर्यटकों की आवाजाही पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ गई है। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका भी है। इसी के मद्देनजर अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर भुजान क्षेत्र में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी डा. भारत की निगरानी में आरटीपीसीआर जांच में जुटे हुए हैं वही एसआई बृजमोहन भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भी अभियान तेज कर दिया है। अलग-अलग वाहनों से बॉर्डर तक पहुंचे करीब चालीस लोगों को बैरंग वापस लौटा दिया गया। यह सभी आरटीपीसीआर व कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखा पाए। बिना मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों के उल्लंघन पर करीब 60 लोगों का चालान काट बारह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बाद में लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। एसआई बृजमोहन भट्ट के अनुसार बिना आरटीपीसीआर जांच तथा कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के के किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा।