= केएमवीएन व लीज संचालक पर अवैध वसूली का आरोप
= पंचायत प्रतिनिधियों ने
उठाई कार्रवाई की मांग
= वाटरफॉल के मुख्य गेट पर जड़ा ताला
= पुलिस को शिकायत पत्र सौंप की कार्रवाई की मांग
(((अंकित सुयाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ढोकाने स्थित वाटरफॉल को जाने वाले रास्ते को लेकर मामला गरमा गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने रास्ता रोके जाने पर आपत्ति जताई है। केएमवीएन तथा लीज संचालक पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले में क्वारब पुलिस को शिकायती पत्र दे कार्यवाही की मांग भी उठाई है।
ढोकाने स्थित वाटरफॉल को जाने वाला रास्ता विवाद की जड़ बन गया है। वाटरफॉल के समीप स्थित होमस्टे पर जाने वाले पर्यटकों का रास्ता रोक उनसे पैसा वसूले जाने पर लगातार कार्रवाई की मांग उठ रही थी। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य दाडिमा लाखन सिंह नेगी के नेतृत्व में कमोली गांव में ग्राम प्रधानों तथा ग्रामीणों की संयुक्त बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि वाटरफॉल ग्राम पंचायत की भूमि है। उसे ग्राम पंचायत ही संचालित करे। सूचना के अधिकार से मिली जानकारी से पता चला है कि वाटरफॉल व आसपास की भूमि पर केएमवीएन का कोई अधिकार नहीं है। बावजूद कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने एक व्यक्ति को ठेके में दिया है। आरोप लगाया कि लीज धारक लोगों से बिना पर्ची दिए ही पैसे भी वसूल रहा है। साथ ही वाटरफॉल के निकट स्थानीय युवक ने बैंक से ऋण लेकर होमस्टे भी खोला है जिस पर जाने वाले लोगों से भी वसूली की जाती है। लोगों ने होमस्टे में आना छोड़ दिया है जिससे स्थानीय युवा को काफी नुकसान हो रहा है। वक्ताओं ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। सर्वसम्मति से बैठक में मामले को लेकर प्रस्ताव भी पास किया गया। बाद में पंचायत प्रतिनिधियों ने वाटर फॉल के गेट पर तालाबंदी कर क्वारब पुलिस को केएमवीएन तथा लीज संचालक के खिलाफ शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान ग्राम प्रधान कमोली तरुण कांडपाल, प्रधान गंगोरी अर्जुन सिंह, प्रधान गंगरकोट पवन सिंह, प्रधान चोपड़ा अजय कुमार, हेमंत सिंह नेगी, नंदन सिंह, अंकित सुयाल, रविंद्र कुमार, बालम सिंह, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।