= पोषण दिवस पर नौनिहालों व धात्री महिलाओं को बांटा गया पौष्टिक आहार
= कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बचाने के लिए किया गया परिजनों को जागरुक
= नैनीपुल में 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों का किया गया टीकाकरण
(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
टूनाकोट गांव में वजन पोषण दिवस के तहत बच्चों का वजन तोला गया। पोषण आहार भी वितरित किया गया। नौनिहालों के परिजनों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए। इधर नैनीपुल क्षेत्र में टीकाकरण अभियान भी चला।
गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण दिवस कार्यक्रम के तहत 11 नौनिहालों के परिजनों को टेक होम राशन वितरित किया गया साथ ही चार धात्री महिलाओं को भी पौष्टिक आहार बांटा गया। बच्चों का वजन तोल आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। साथ आए परिजनों को कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। कहा कि जागरुकता से तीसरी लहर को भी हराया जा सकता है। परिजनों से नौनिहालों का विशेष ख्याल रखने का आह्वान किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता मेहरा, आशा कार्यकर्ता उषा मेहरा, गंगा देवी, पुष्पा देवी, उषा देवी, गीता देवी, प्रेमा देवी, रजनी देवी, रीता देवी, जयंती देवी, मंजू देवी आदि मौजूद रहे। इधर नैनीपुल क्षेत्र में 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुदूर गांवों से पहुंचे लोगों का टीकाकरण किया। लोगों को कोरोना से रोकथाम के लिए जागरूक भी किया।