= जगह जगह गड्डे दे रहे हादसो को दावत
= विभागीय अनदेखी से बड़ता जा रहा खतरा
= लोगो ने जताया रोष,उपेक्षा का आरोप
(((हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची क्षेत्र में गड्ढे दुर्घटनाओं तो दावत दे रहे हैं। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग के हाल भी गजब गजब है। विभागीय अनदेखी से राष्ट्रीय राजमार्ग बदहाल होता जा रहा है। क्षेत्र में गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। कई बाइक सवार रपटने से चोटिल हो चुके हैं। बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। स्थानीय लोग कई बार राजमार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में खतरा बढ़ते ही जा रहा है। जगह जगह सुरक्षात्मक कार्य भी ध्वस्त है।जिस कारण जोखिम बड़ते ही जा रहा है। क्षेत्र वासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द राजमार्ग की हालत में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।