= पहाड़ की विकट भौगोलिक परिस्थिति से बुजुर्गों को पैदल नापनी अपनी पड़ रही दूरी
= सुदूर गांव के वासिंदो ने उठाई मांग
(((विरेन्द्र बिष्ट/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
ग्राम पंचायतवार टीकाकरण अभियान शुरू करने की पुरजोर मांग उठने लगी है। धूराफाट क्षेत्र के वासिंदो ने गांव-गांव वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने की मांग उठाई है। साफ कहा की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ताडी़खेत ब्लॉक के टूनाकोट, तिपोला, सुकोली, बगवान, विशालकोट, मंडलकोट, कालाखेत, मनारी, लछीना आदि गांव के लोगों ने ग्राम पंचायतवार 18 से 45 तथा 45 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण गांव में शिविर लगाकर किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति जटिल है। दूरदराज से गांव के लोग कई किलोमीटर दूरी तय कर मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं। ऐसे में बुजुर्गों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में क्षेत्र में टीकाकरण सेंटर बनाया गया पर गांव के कई लोग अभी भी टीकाकरण से वंचित हैं। उन्हें पहली डोज ही नहीं लग सकी है जो चिंता का विषय है। एक ओर सरकार प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण का दावा कर रही है। स्थानीय सुनील मेहरा, खुशाल करायात, कृपाल सिंह फर्त्याल, रिंकू फर्त्याल, नवीन मेहरा, आनंद मेहरा, पंकज नेगी, कमल सिंह, उदय सिंह, भावना देवी, शोभा देवी, प्रेमा देवी, उषा देवी, शीला देवी, गंगा देवी, सुनीता देवी आदि ने गांव गांव टीकाकरण अभियान शुरू करने की मांग दोहराई है।