◾सुविधा न मिलने से मरीजों को करना पड़ रहा है दूरदराज रुख
◾व्यापारियों ने बुलंद की सुविधाओं को आवाज
◾ अनदेखी पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
‌‌
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सीएचसी सुयालबाडी़ में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती व अल्ट्रासाउंड सेवा की मांग जोर पकड़ने लगी है। व्यापारियों ने तमाम गांवों के मध्य में स्थित सीएचसी में बाल रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती किए जाने तथा अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लाख दावे के जाएं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी सुयालबाडी़ में विशेषज्ञ चिकित्सकों के ना होने से उपचार को पहुंचने वाले मरीजों को दूरदराज रुख करना मजबूरी बन चुका है। हाईवे पर स्थित होने के साथ ही सीएचसी पर रामगढ़ ब्लॉक के साथ ही हवालबाग व ताडी़खेत ब्लॉक के वाशिंदे भी निर्भर है। दूरदराज से लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंचते हैं पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के ना होने से निराशा हाथ लगती है। गर्भवती महिलाओं को भी अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दूरदराज जाना मजबूरी बन चुका है। महत्वपूर्ण सीएचसी में सुविधाएं व विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, मदन सुयाल, पंकज, प्रकाश जोशी, वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह, शिवराज सिंह, बहादुर सिंह आदि लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के साथ ही अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है कि लंबे समय से मांग उठाई जा रही है पर सुनवाई नहीं हो रही अब उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेतावनी दी की जल्द मांगे पूरी नहीं की गई तो क्षेत्रवासियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।