◾हवन, पूर्णाहुती व महाआरती के बाद लगा भंडारा
◾आसपास के गांवों से उमड़ा आस्था का सैलाब
◾भजन मंडली ने दी शानदार भजनों की प्रस्तुति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के उल्गौर रुप सिंह धूरा गांव में जगत कल्याण की कामना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का पारायण हो गया। विधि विधान से हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा । दूरदराज के गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा।
उल्गौर रुप सिंह धूरा गांव में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण को आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। आचार्य अनूप, मोहन चंद्र शास्त्री, हरीश चंद्र पांडे, तारा दत्त भट्ट ने यजमान विनोद भट्ट व दीप चंद्र से विधि विधान के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। कथा व्यास आचार्य बसंत बल्लभ त्रिपाठी ने भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का गुणगान किया। बताया कि जिस क्षेत्र में श्रीमद भागवत कथा का पाठ होता है वहां ईश्वर की कृपा होती है। । भजन मंडली में गणेश कांडपाल, भास्कर, अंशुल व अखिलेश ने समा बांधा। भगवान कृष्ण के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। हवन, पूर्णाहुती व महाआरती के बाद भंडारा लगा। लोहाली, धारी, हरतोला, नथुआखान, गरमपानी, खैरना, चमडिया, ताड़ीखेत आदि गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति के केशव दत्त भट्ट, शंकर दत्त भट्ट समेत कई लोग व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।