◾ऐसे गिरता पहाड़ देखा नहीं आज तक
◾मार्ग बंद होने से फंस गए कई यात्री
((( टीम तीखी नजर)))

चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट लिपुलेख मार्ग में गर्बाधार के पास विशाल चट्टाने खिसक जाने से मार्ग फिर बंद हो गया। चार दिन से बंद मार्ग खुलने की उम्मीद में कैलास यात्री व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे थे। रोड बंद हो जाने से कैलाश यात्रा में शामिल श्रद्धालु व स्थानीय आगे नहीं बढ़ सके।