◾ अटल उत्कृष्ट विद्यालय भुजान में नहीं हो पाया एक भी पंजीकरण
◾ तय रोस्टर के तहत जीआइसी भुजान में हुई थी तैयारी
◾ प्रधानाचार्य बोले – नौनिहाल नहीं लाए आवश्यक दस्तावेज
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी आपुण स्कूल आपुण प्रमाण योजना जीआइसी भुजान में परवान नहीं चढ़ सकी। तय रोस्टर के तहत विद्यालय में विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र बनाने को पंजीकरण की तैयारी की गई पर एक भी पंजीकरण नहीं हो सका। प्रभारी प्रधानाचार्य भंवर सिंह के अनुसार विद्यार्थी प्रमाण पत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं लाए जिस कारण दिक्कत हुई है। जल्द दोबारा प्रमाण पत्रो के लिए पंजीकरण किया जाएगा।
राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विद्यालय से ही महत्वपूर्ण प्रभाण पत्र उपलब्ध कराने की महत्वकांक्षी योजना तैयार की है। योजना का मकसद विद्यार्थियों को आसानी से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाना है ताकी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़ें और आसानी से प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सके। योजना का लाभ दिलाने के मकसद से विद्यालयो में रोस्टर तैयार किए गए हैं । सोमवार को अटल उत्कृष्ट विद्यालय भुजान में योजना के तहत प्रमाण पत्र पंजीकरण की तैयारी की गई। उपराडी़ से सीएससी सेंटर संचालक प्रवीण बिष्ट भी पहुंचे पर आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों के लिए पंजीकरण नहीं हो सका। प्रभारी प्रधानाचार्य भंवर सिंह के अनुसार विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की जानकारी दी गई थी पर विद्यार्थी दस्तावेज साथ नहीं लाए। दावा किया की अब दोबारा कैंप लगाया जाएगा।