◾तय कीमत से अधिक में सिलेंडर मिलने का भी लगाया आरोप
◾मामले में कार्रवाई करने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवों में समय पर रसोई गैस सिलेंडर न मिलने तथा तय कीमत से अधिक में उपलब्ध कराए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तक पहुंच गई है। धनियाकोट निवासी कांग्रेसी नेता ने मामला दर्ज करा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को ब्लॉक मुख्यालय स्थित गैस गोदाम से रसोई गैस की आपूर्ति की जाती है। धनियाकोट गांव निवासी कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों को रसोई गैस के लिए कई दिनों इंतजार करना पड़ता है। जिससे काफी दिक्कतें होती हैं। तय कीमत से अधिक में रसोई गैस उपलब्ध होती है जिससे नुकसान भी उठाना पड़ता है। पहले भवाली स्थित गैस गोदाम से रसोई गैस की आपूर्ति की जाती थी तब रोस्टर के हिसाब से समय पर गांवो के लोगों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाते थे साथ ही अधिक कीमत भी नहीं देनी पड़ती थी। अब बेतालघाट से आपूर्ति होने पर तमाम दिक्कतें सामने आ रही हैं। कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा ने मामले को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज करा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।