◾विशेष स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे गांव के वासिंदे
◾नशे के दुष्परिणाम बता दूर रहने की अपील
◾ टीबी मुक्त भारत अभियान की भी दी गई जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां बांटी गई। तंबाकू से होने वाली बीमारियों की जानकारी दे सेवन न करने का आह्वान किया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को जागरुक कर विभिन्न जानकारियां दी गई।

लोहाली गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रिती पांडे की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोहाली गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया। तीस से अधिक लोगों की बीपी व शुगर आदि की जांच की कर दवाइयां वितरित की गई। गर्भवती महिलाओं व नौनिहालों का टीकाकरण भी किया गया। ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम बता उससे होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत तमाम महत्वपूर्ण जानकारी दी। बताया कि अभियान के तहत भारत को टीबी मुक्त किया जाना है। इसके तहत महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने को विशेष अहतियात बरतने तथा मास्क लगाने की अपील की गई। इस दौरान एएनएम नम्रता जोशी, आशा कार्यकर्ता मंजू देवी, रोशनी आर्या आदि मौजूद रहे।