◾ पहले किया समझाने का प्रयास नहीं माने तो किया गिरफ्तार
◾ खैरना चौराहे पर उत्पात मचाना तीन युवकों को पड़ा भारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शांति व्यवस्था भंग करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चौकी पुलिस खैरना ने शिंकजा कस दिया है। बाजार क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। चौकी प्रभारी ने दो टूक कहा की व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में एएसआई गिरीश चंद्र टम्टा व राजेंद्र सती ने विशेष चैकिंग अभियान चलाया। चौराहे के समीप तीन युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। पुलिस टीम ने युवकों को काफी समझाया समझाया पर युवक मानने को तैयार नहीं हुए। शांति व्यवस्था भंग कर अराजकता पर आमादा कुमान, सइरकओट गांव (अल्मोड़ा) निवासी जगदीश सिंह, पुष्कर सिंह व प्रेम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार व्यवस्थाओं को बिगाड़ने वालो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समय समय पर अभियान चलाया जाएगा।