◾अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छडा़ बाजार के समीप हुई दुर्घटना
◾पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
◾ हाइवे पर आवाजाही भी हुई ठप, दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को हटाकर किया गया यातायात सुचारु

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दो कारो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार में सवार मां बेटी जबकि दूसरी कार में सवार दो युवक घायल हो गया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हाइवे पर जाम भी लगा रहा। चौकी पुलिस खैरना ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।

रविवार को ग्रीन पार्क रूद्रपुर निवासी गिरीश सिंह पंचाल अपनी पत्नी गुड़िया पंचाल तथा बेटी माही व मिताली के साथ अपनी कार एमपी 20 सीएच 7989 से मुनस्यारी से रुद्रपुर को रवाना हुए। गिरीश अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार कार यूके 06बीएफ 4688 ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई भिड़ंत में वाहन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।चौकी पुलिस खैरना को भी सूचना भेजी गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों कारों में सवार लोगों को एक-एक कर बाहर निकाल सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां दुर्घटना में घायल गिरीश की पत्नी व बेटी का प्राथमिक उपचार किया गया जबकि दूसरी कार में सवार रुद्रपुर निवासी हर्षित व रंजीत को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को हाईवे से किनारे लगाया तब जाकर मुश्किल यातायात सुचारु हुआ।