◾ हाइवे पर चैकिंग अभियान के दौरान चढा़ हत्थे
◾ पुलिस को देख किया भागने का प्रयास
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी के युवक से 12 बोर का तमंचा बरामद किया गया। तमंचा मिलने से हड़कंप मच गया।आरोपित के खिलाफ कोतवाली भवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपित से पुछताछ की जा रही है।
शुक्रवार को चौकी प्रभारी कैंची कृष्ण गिरी ने मय टीम हाईवे पर कैंची क्षेत्र में पुराने जंगलात बैरियर के समीप विशेष चैकिंग अभियान चलाया। सुबह लगभग साढ़े सात बजे के आसपास पुलिस टीम ने एक स्कूटी सवार युवक को चैकिंग के लिए रोका। पुलिस को देख युवक घबरा गया। एकाएक पुलिस को देख स्कूटी घुमाकर भागने लगा। हरकत में आई पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम कमल उर्फ रोहित चौहान निवासी नवाबी रोड, गली नंबर 8, कुल्यालपुरा, हल्द्वानी बताया। तलाशी लेने पर युवक की कमर से 12 बोर का तमंचा बरामद किया गया।
युवक के खिलाफ कोतवाली भवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी के अनुसार आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान महेंद्र पाल, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।