◾जीआइसी भुजान में सड़क सुरक्षा पर हुआ जागरुकता कार्यक्रम
◾ गांवों में भी लोगों को जागरूक करने का आह्वान
◾ चित्रकला प्रतियोगिता में संजना व पल्लवी बनी विजेता
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान में अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआइसी भुजान में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों व अभिभावकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दे पालन का आह्वान किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
गुरुवार को रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित जीआइसी भुजान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य भंवर सिंह व डा. संजीव अहलावत ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य भंवर सिंह ने जागरूकता कार्यक्रम का लाभ उठा गांवों में भी लोगों को नियमों की जानकारी दे प्रचार प्रसार का आह्वान किया। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने यातायात के नियमो की जानकारी दी। कहा की स्वजनो को चार पहिया वाहन को नियंत्रण में चलाने तथा दो पहिया वाहन में हैल्मेट के इस्तेमाल को जागरूक करें। चौकी प्रभारी ने महत्वपूर्ण जानकारी दे कहा की नियमो के पालन से दुर्घटना से बचा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन हरी बाबू शाक्य ने किया। यातायात जागरुकता पर चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। सीनियर व जूनियर वर्ग में हुई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग में संजना नेगी विजेता बनी जबकि विशाल रावत दूसरे तथा गरिमा पाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में पल्लवी पहले, नकूल दूसरे तथा राज साह ने तीसरा स्थान हासिल किया‌। विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान अजीत सिंह, दीपा आर्या, गीता गोस्वामी, भूपेंद्र कुमार,शकील सिद्दीकी, पूरन सिंह रावत,एलएम जोशी आदि मौजूद रहे।