= वैकसीन खत्म होने से बंद हुआ टीकाकरण केंद्र
= सूदूर गांवो से पहुंचे थे कई बुजुर्ग व महिलाएं
= कई घंटे इंतजार के बाद वैक्सीनेशन ना होने की सूचना से चढ़ गया पारा

(((हेमंत साह/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

ताडी़खेत तथा बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों से टीकाकरण को पहुंचे बुजुर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आक्रोशित बुजुर्गों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताया। कहा कि समय पर सूचना दी जानी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े । कई किलोमीटर दूर से टीकाकरण को पहुंचे पर निराशा हाथ लगी। कई घंटे इंतजार के बाद टीकाकरण ना होने की सूचना से कई लोग भड़क भी गए।
दरअसल अल्मोड़ा नैनीताल जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर मे ताडी़खेत ब्लॉक के साथ ही बेतालघाट ब्लॉक के तमाम लोग गुरुवार को 45 आयु वर्ग से ऊपर की दूसरी डोज लगाने पहुंचे। बकायदा उन्हें मोबाइल पर एसएमएस से भी सूचना मिली। सुबह सात बजे से ही टीकाकरण केंद्र में लोग जुटने शुरू हो गए। ताडी़खेत ब्लॉक के इनाड़, चापड़, सूरी, बलियाली, चौना गडस्यारी, अल्मियाकांडा तथा बेतालघाट ब्लॉक के वर्धो, मलयालगांव, फल्याणी, सोनगांव, हली आदि से करीब पचास से ज्यादा बुजुर्ग पुरुष व महिलाएं वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। कई घंटे इंतजार के बाद उन्हें वैक्सीनेशन ना होने की जानकारी दी गई। जिस पर लोग भड़क गए। स्वास्थ विभाग की व्यवस्थाओं पर रोष जताया। कहा कि लोग दूर-दराज से टीकाकरण केंद्र में पहुंचे पर टीकाकरण ना होने की सूचना से समय व पैसे की बर्बादी हुई। टीकाकरण को पहुंचे राजेंद्र प्रसाद, पान सिंह, दीवान सिंह, जगदीश सिंह, धना देवी, चंद्रा देवी, मंजू देवी, खष्टी देवी, धना देवी आदि ने व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। साथ ही ग्राम पंचायतवार टीकाकरण करने तथा समय पर सूचना दिए जाने की मांग की।