= एनएच प्रशासन पर लगाया व्यापारियों की उपेक्षा का आरोप
= पहले ही व्यवसाय चौपट अब धूल में कर दिया दुकानों का सामान खराब
= नारेबाजी कर जताया रोष, आंदोलन की चेतावनी


(((पंकज नेगी /हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर उड़ रही धूल से परेशान व्यापारियों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। सुयालबाडी़ तथा आस-पास के बाजार के व्यापारियों ने एनएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। दो टूक कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
सुयालबाडी, सुयालखेत, खीनापानी, नैनीपुल,क्वारब आदि बाजार क्षेत्रों में सड़क से उड़ रही धूल से परेशान व्यापारी गुरुवार को सड़क पर उतर आए। एनएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। वक्ताओं ने कहा कि पहले ही कोरोना संकट से व्यापारियों को काफी नुकसान हो चुका है। अब हाईवे चौड़ीकरण के कार्य से उठ रही धूल ने दुकानों का सामान खराब कर डाला है। बाजार क्षेत्र में लोग परेशान हैं। यही हाल रहा तो लोग बीमारी की चपेट में भी आ जाएंगे। व्यापारी नेता मदन सुयाल ने कहा कि कई बार पानी का छिड़काव किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। लगातार व्यापारियों की उपेक्षा की जा रही है। गांव से खरीददारी करने बाजार पहुंचने वाले लोगों को भी धूल से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों ने बाजार आना तक छोड़ दिया। आरोप लगाया कि संबंधित विभाग मनमानी पर उतारू है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द बाजार क्षेत्र में छिड़काव समेत अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान राकेश वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, सुरेश चंद तिवारी, कुबेर सिंह जीना, हरीश दानी, विजय सुयाल, कैलाश चंद्र जोशी, पूरन सुयाल, भास्कर जोशी, जितेंद्र नेगी, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।