◾देश प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि को हुई विशेष प्रार्थना
◾भंडारे के साथ हुआ अंखड रामायण पाठ का पारायण
◾भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति से बांधा समां
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में देश, प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि की कामना के साथ अंखड रामायण पाठ का पारायण हो गया। आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बाबा नीम करौली के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा।
काकड़ीघाट क्षेत्र में जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौली आश्रम व संत सोमवारी महाराज की तपोस्थली में रविवार सुबह धार्माचार्यो ने यजमानों से विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। पूर्णाहुती, महाआरती व कन्या पूजन के बाद भंडारा लगा। हल्द्वानी से पहुंची भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे माहौल भक्तिमय कर दिया। देर शाम तक भजन-कीर्तनो का दौर जारी रहा। भंडारे में आसपास के सुयालबाडी़, सूरी, गडस्यारी, काकड़ीघाट, गरमपानी, खैरना, छडा़, लोहाली, कैंची, अल्मोड़ा, रानीखेत, हल्द्वानी, भवाली आदि क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। बाबा नीम करौली व संत सोमवारी महाराज के जयकारों के साथ देश प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि को प्रार्थना की गई। इस दौरान मुख्य पुजारी, आंनद गैड़ा, अमित पाठक, सतीश गुप्ता, यतीन्द्र गुप्ता, जय मित्र, भानु मेहता, मदन सुयाल, रोहित अग्रवाल,अभय राज साह, विरेंद्र बिष्ट, खड़क सिंह मेहता, कमलेश उप्रेती, दया पंत, विमला साह, मुन्नी साह, भाविका पंत, चंद्र महतोलिया, नवीन आदि मौजूद रहे।