= ग्राम प्रधान व सरपंचों ने भेजा प्रदेश के सीएम को पत्र

(((कमल बधानी की रिपोर्ट)))

हिमांचल की तर्ज पर प्रदेश में भू कानून लागू करने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व वन पंचायत सरपंचों ने एसडीम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदेश में भू कानून लागू किए जाने की भी मांग उठाई।
गुरुवार को कई ग्राम प्रधान व वन पंचायत सरपंच उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्रभारी तहसीलदार बरखा जलाल को सीएम तीरथ सिंह रावत को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि हिमांचल की तर्ज पर प्रदेश में भी भू कानून लागू किया जाना चाहिए। भू माफिया गरीब किसानों को भ्रमित कर उनकी भूमि खरीद फरोख्त कर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। गांवो में शांति भंग हो रही है। गांवो की संस्कृति, जल, जंगल व पर्यावरण भी प्रभावित होते जा रहा है। गांव के लोग पलायन करने को मजबूर हैं। पंचायत प्रतिनिधि तथा सरपंचो ने तत्काल भू कानून लागू किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, शीला देवी, भारती देवी, भास्कर गरजौला आदि मौजूद रहे।