◾वन विभाग की छापेमारी में अवैध कटान का खुलासा
◾वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुटा विभाग
◾ वन क्षेत्राधिकारी बोले – पेड़ काटने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय परिसर तथा समीपवर्ती घंघरेठी गांव में अवैध पेड़ काटे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। घंघरेठी गांव में यूटिलिप्टीस के तीन विशालकाय पेड़ों को अवैध ढंग से काटे जाने की पुष्टि हुई जबकि मुख्यालय में काटे गए पेड़ों की अनुमति दिखाए जाने की बात सामने आई। वन क्षेत्राअधिकारी तापस मिश्रा के अनुसार अवैध ढंग से पेड़ काटने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
वनक्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बेतालघाट क्षेत्र में पेड़ काटे जाने की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया। टीम बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के समीप पहुंची जहां दो यूटिलिप्टीस, एक बगैन व एक सिल्वर औक का पेड़ काटा गया था मौके पर पहुंची टीम ने अधिकारियों से अनुमति दिखाए जाने को कहा जिस पर साधन सहकारी समिति प्रबंधन ने अनुमति प्रस्तुत की। अनुमति की पुष्टि होने के बाद टीम ने समीपवर्ती घंघरेठी गांव को रुख किया। जहां विभिन्न न्यास के तीन यूटिलिप्टीस के विशालकाय पेड़ धराशाई किए गए थे। टीम ने मौके पर मौजूद रामनगर निवासी फजल अहमद से प्रपत्र दिखाने को कहा जिस पर संबंधित व्यक्ति कोई प्रपत्र नहीं प्रस्तुत नहीं कर सका। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के अनुसार अनुमति न दिखाए जाने पर फजल के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरु कर दी गई है। साफ कहा कि अवैध रूप से पेड़ काटने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। इस दौरान वन बीट अधिकारी गणेश चंद्र, नवीन तिवारी, तरुण शर्मा, प्रेम गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।