Breaking-News

= बदहाल हाईवे को दुरुस्त करने के लिए कार्यदाई संस्था को भेजा था नोटिस
= एई बोले – फिर भेजा जाएगा नोटिस

(((फिरोज अहमद/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। ऐसे में राजमार्ग को दुरुस्त करने के लिए एनएच प्रशासन ने कार्यदाई संस्था को नोटिस भेजा पर नोटिस का कोई असर नहीं हुआ। अब हलकान एनएच प्रशासन ने दूसरा नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल खैरना से काकडी़घाट तक दस किलोमीटर चौड़ीकरण कर राजमार्ग को दुरुस्त किया गया पर समय से पूर्व ही राजमार्ग दम तोड़ने लगा है। जगह-जगह गड्ढे बदहाली बयां कर रहे हैं वहीं ध्वस्त होते सुरक्षात्मक कार्य बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहे हैं। एनएच प्रशासन ने चौड़ीकरण करने वाली कंपनी को नोटिस भेज तत्काल हाईवे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे पर सप्ताहभर से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद कार्यदाई संस्था ने एनएच को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई। जिससे लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। अब एनएच प्रशासन ने दूसरा नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। एनएच प्रशासन के पहले नोटिस की अनदेखी पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने एनएच को तत्काल दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। साफ कहा है कि यदि जल्द हाईवे की सुध नहीं ली गई तो कभी भी एनएच पर लंबे समय के लिए आवाजाही ठप हो सकती है। एनएच प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है की यदि ठोस कदम नहीं उठाए गए तो एनएच की लापरवाही आवाजाही करने वाले यात्रियों पर भारी पड़ सकती है।