Breaking-News

= एकएक कर सभी की जांच कर लिए गए स्वैब के नमूने
= स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को जागरूक भी किया
(((पंकज नेगी/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))

कोरोना कर्फ्यू में भले ही छूट दे दी गई हो पर अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में लोगों को आरटीपीसीआर जांच के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है। एकएक कर लोगों की आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने ले जांच को भेजे जा रहे हैं। लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जागरूक भी किया जा रहा है।
मंगलवार को अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर करीब सौ लोग बिना जांच बॉर्डर पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने आरटीपीसीआर प्रपत्र मांगे पर कोई भी कागज नहीं दिखा सका। बॉर्डर पर लगे शिविर में एकएक कर सभी लोगों की आरटीपीसीआर जांच कर नमूने एकत्रित किए गए। डा. शिप्रा सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर जांच के बाद लोगों को संक्रमण की रोकथाम को जागरूक भी किया। कहा कि जागरूकता ही से लड़ने का कारगर हथियार है। पुलिस टीम भी मुस्तैदी से बॉर्डर पर डटी हुई है। बिना आरटीपीसीआर जांच के किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है।