◾ मरीजों को करना पड़ रहा दूरदराज रुख
◾ व्यवस्था सुचारु न होने से व्यापारी में रोष
◾ जल्द सेवा शुरु किए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में एक महिने से भी अधिक समय से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने से गर्भवती महिलाओं को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। दूर दराज के गांवों से अल्ट्रासाउंड को सीएचसी पहुंचने वाले मरीज भी मायूस होकर दूर दराज रुख करने को मजबूर हो चुके हैं। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार सेवा प्रभावित होने की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
बेतालघाट, ताड़ीखेत, रामगढ़, हवालबाग ब्लॉक के मध्य में स्थित सीएचसी गरमपानी में बीते एक माह से भी अधिक समय से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप हो चुकी है। रेडियोलॉजिस्ट व सरकार के बीच अनुबंध समाप्त होने पर समस्या खडी़ हो गई है। सैकड़ों गांवों के मध्य में एकमात्र सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा होने से रोजाना लगभग चालीस से अधिक अल्ट्रासाउंड होते थे पर अब सेवा बाधित हो जाने से अल्ट्रासाउंड को अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मीलो दूर से गरमपानी पहुंचने के बाद मायूस होकर हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर को रुख करना पड़ रहा है। जिसमें काफी समय व पैसे की भी बर्बादी हो रही है। व्यापारिक संगठनों से जुडे़ शिवराज सिंह, गोधन सिंह, मनोज नैनवाल, राकेश जलाल, विरेंद्र सिंह बिष्ट, भैरव नैनवाल, दीपक पांडे, कैलाश कांडपाल, विक्रम सिंह, चंदन सिंह आदि ने जल्द रेडियोलॉजिस्ट का अनुबंध बढ़ाकर सेवा सुचारु किए जाने की मांग उठाई है। सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर सेवा प्रभावित होने से खडी़ हो रही समस्याओं की जानकारी दे दी गई है।