◾बारिश होते ही गंदगी से भर जा रहा बाजार
◾घरों व दुकानों में घुस रहे बरसाती पानी से लोग परेशान
◾समय समय पर मांग उठाए जाने के बावजूद हो रही अनदेखी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गरमपानी – खैरना बाजार में बंद पड़ीं बरसाती नाली व बंद पड़ें कलमठ मुसीबत का सबब बन चुके हैं। बारिश होने के साथ ही बारिश का पानी व गंदगी दुकानों व घरों में घुस जा रही है। लोगों ने व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग दोहराई है।
गरमपानी – खैरना बाजार क्षेत्र में वर्षों पूर्व बरसाती पानी की निकासी को बाजार क्षेत्र में हाईवे के दोनों ओर लाखों रुपये की सरकारी धनराशि से नाली निर्माण किया गया। जगह जगह कलमठ भी बनाए गए। कुछ समय सब कुछ ठिक रहा पर विभागीय अनदेखी व उपेक्षा से नाली व कलमठ चौक होते चले गए। सफाई न होने से लाखों रुपये की लागत से तैयार कलमठ व नाली बंद होने से अब बारिश में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुस जाता है। हाईवे पर भी राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुध लेवा नही है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है। व्यापारी नेता मनीष तिवारी, महिपाल सिंह, राकेश जलाल, कैलाश सिंह, दिनेश सिंह, मनोज नैनवाल, फिरोज अहमद, दीपक सिंह, अनिल सिंह आदि ने बाजार क्षेत्र में बनी बरसाती नाली व कलमठो की सफाई कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है।