◾ बारिश शुरु होते ही खुल गई व्यवस्थाओं की पोल
◾सड़कों पर जलभराव से आवाजाही में हुई परेशानी
◾ हाईवे पर भी जगह जगह हुई पत्थरो की बरसात
◾खैरना बाजार में दुकानों व घरों में जा घुसा पानी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

एकाएक मौसम का मिजाज बदलने के बाद शुरू हुई बारिश में गांव को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कें डूब गई। जगह-जगह जलभराव होने से आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भी जगह-जगह पत्थर गिरे। गरमपानी – खैरना मुख्य बाजार में बारिश का पानी लोगों की दुकानों व घरों में जा घुसा। बारिश होने के साथ ही व्यवस्थाओं की पोल खुलने से लोगों ने नाराजगी जताई।
शनिवार सुबह बूंदाबांदी के साथ शुरु हुई बारिश ने दिन चढ़ने के साथ ही रफ्तार पकड़ ली। बारिश होते ही महत्वपूर्ण भुजान – बेतालघाट, रातीघाट – बेतालघाट, हली – हरतपा, भुजान – रिची, सिल्टोना – ब्यासी, बर्धो – भुजान समेत तमाम मोटर मार्ग में जगह जगह जलभराव होने से सड़कें पानी में डूबी रही। गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गरमपानी – खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में बरसाती नाली व कलमठो के बंद पड़े होने से बारिश का पानी दुकानों व घरों में जा घुसा। स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर अतिसवेदनशील पाडली, दोपांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, काकड़ीघाट आदि की पहाड़ियों से पत्थर गिरे। संयोगवश कोई यात्री वाहन चपेट नहीं आया और बड़ा हादसा गया।