◾ धड़ल्ले से बेची जा रही अवैध शराब
◾ चौकी प्रभारी ने किया शिकंजा कसने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नैनीपुल क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री ने जोर पकड़ लिया है। धड़ल्ले से शराब बिक्री की जा रही है जिससे लगातार माहौल बिगड़ता जा रहा है चौकी प्रभारी क्वारब बालकृष्ण आर्या ने जल्द छापेमारी अभियान चला शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने का दावा किया है।
हाइवे पर स्थित नैनीपुल क्षेत्र में शराब बिक्री चरम पर पहुंच गई है। अवैध शराब बिक्री से क्षेत्र का माहौल भी अशांत होता जा रहा है। दिन ढलने के साथ ही शराब तस्करी जोर पकड़ जा रही है। तस्कर गुर्गो के जरिए आसपास के गांवों में भी शराब की तस्करी में जुट जा रहे हैं। गांवों में भी शराब बिक्री बढ़ने से माहौल बिगड़ने की आंशका बढ़ते ही जा रही है। शराब तस्कर खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती देने पर आमादा है। देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री बढ़ने से क्षेत्रवासियों में भी गहरा रोष व्याप्त है। लोगों ने अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से अंकुश लगाए जाने की मांग उठाई है। चौकी प्रभारी क्वारब बालकृष्ण आर्या ने दावा किया है की अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से अंकुश को छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। तस्करों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।