◾ टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हुई कार्यशाला
◾ स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई विभिन्न जानकारियां
◾निक्षय मित्रों को चिन्हित जिम्मेदारी सौंपने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीएचसी गरमपानी में हुई कार्यशाला में एएनम, आशा कार्यकर्ताओं समेत स्वास्थ्य कर्मियों को विभिन्न जानकारियां दी गई। जनप्रतिनिधियों से संपर्क साध निक्षय मित्रों को जिम्मेदारी सौंपने का आह्वान किया गया। टीबी सुपरवाइजर ने बताया कि प्रत्येक माह की 14 तारीख को निश्चय दिवस भी मनाया जाएगा।
सीएचसी गरमपानी में हुई कार्यशाला का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंडित ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। निक्षय मित्रों को चिन्हित कर जिम्मेदारी दी जानी है। जिसके लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। टीबी सुपरवाइजर बेतालघाट रोहित कुमार आर्या ने टीबी के लक्षण, मरीजों को चिन्हित करने के तरीके, जांच के बाद रेफर, उपचार के तौर तरीके बताएं। बताया कि प्रत्येक माह की 14 तारीख को निक्षय दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से निक्षय मित्रों को जिम्मेदारी सौंपने का आह्वान किया ताकि टीबी मरीजों को प्रत्येक माह पौष्टिक आहार मिल सके। इस दौरान डा. योगेश, विनोद जोशी, सूरज मेहता, बृजमोहन पाठक आदि मौजूद रहे।