◾ टीकाकरण समेत स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर
◾ विधायक ने बेतालघाट में सौंपे नियुक्ति पत्र

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के स्वास्थ्य उपकेन्द्रो में एएनएम की तैनाती होने से अब टीकाकरण व अन्य कार्यों में तेजी आ जाएगी। 17 एएनएम ने ब्लाक के 17 उपकेंद्रों में बकायदा जिम्मेदारी संभाल ली है।
बेतालघाट के सिमलखा, लोहाली, तल्ली व मल्ली सेठी, निगलाट समेत 17 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में इतनी ही एएनएम ने जिम्मेदारी संभाल ली है। उपकेन्द्रो में एएनएम की तैनाती होने से जहां गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा वहीं टीकाकरण में भी तेजी आएगी। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार स्वास्थ्य उपकेन्द्रो में एएनएम की कमी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। टीकाकरण के कार्य प्रभावित हो जा रहे थे। दूसरे उपकेंद्रों से रोटेशन तैयार कर टीकाकरण करवाया जा रहा था। अब 17 एएनएम की तैनाती हो जाने से टीकाकरण समेत अन्य कार्य सुचारु रुप से किए जा सकेंगे। बीते सोमवार को बेतालघाट में हुए कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या ने सभी एएनएम को नियुक्ति पत्र भी सौंपा दिए हैं।