◾ तीनों सगी बहनें निभाएंगी लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न का किरदार
◾ पिता से सिखे है अभिनय के गुर
◾ हल्द्वानी में पहली बार हो रही चैत्र मास की रामलीला मंचन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक जोशीखोला गांव निवासी तीन सगी बहनें हल्द्वानी में होने वाली रामलीला में अपनी कला का जौहर दिखाएंगी। तीनों बहनें लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के किरदार में नजर आएंगी। खास बात यह है की तीनों बहनों ने अभिनय के गुर अपने पिता से सिखे है।
बेतालघाट के समीपवर्ती जोशीखोला गांव निवासी शंकर जोशी बेतालघाट की रामलीला में कई वर्षों से रावण का किरदार निभा रहे हैं यही नहीं तालीम में भी वह पात्रों को अभिनय के गुर सिखाते हैं। अब शंकर जोशी की तीन बेटियां हल्द्वानी की चैत्र मास में होने वाली रामलीला में अपने अभिनय का दमखम दिखाएंगी। शंकर की 13 वर्षीय बेटी लक्षिता लक्ष्मण, 11 वर्षीय दिव्यांशी भरत तथा 9 वर्षीय सिद्धि शत्रुघ्न का अभिनय करेंगी। तीनों बहनें हल्द्वानी के दून पब्लिक स्कूल की छात्राएं हैं। हीरानगर स्थित उत्थान मंच में 2 अप्रैल से होने वाली रामलीला मंचन में तीनो बहने अभिनय करेंगी। बेतालघाट की तीनों बेटियों के रामलीला मंचन में एक साथ भाग लेने पर विभिन्न राजनीतिक, गैर राजनीतिक, व्यापारिक, गैर राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने खुशी जताई है।