■ चार वर्ष के कार्यकाल में एक भी कार्य न किए जाने पर जताई नाराजगी
■ उपेक्षा पर दी ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों के सरकारी मशीनरी पर उपेक्षा का आरोप लगाए जाने के बाद अब ग्राम प्रधान चौरसा ने भी मोर्चा खोल दिया है। ग्राम प्रधान ने स्वजल विभाग को निशाने पर ले ग्राम पंचायत की उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाया है। चेताया है कि अब उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनमानी पर गांव के वासिदों को साथ लेकर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।
बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान दीपा देवी के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों पर गांव की उपेक्षा किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हो सका था की अब चौरसा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान ने स्वजल विभाग के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है की चार वर्ष के कार्यकाल में स्वजल विभाग लगातार गांव की उपेक्षा पर आमादा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। संबंधित विभाग के बजट से गांव में कार्य न हो पाने से गांवों के वासिदों में गहरा रोष है। आरोप लगाया की आसपास की पंचायतों में बजट खर्च किया जा रहै पर चौरसा ग्राम पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार अपनाया जा रहा है जो समझ से परे है। ग्राम प्रधान सविता बिष्ट ने साफ कहा की उप उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेतावनी दी है की यदि मनमानी की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर संबंधित विभाग के कार्यालय में ही धरना शुरु कर दिजिऐगा।