◾ क्षेत्रवासियों को दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां
◾ जरुरतमंदों को बांटी गई व्हीलचेयर, बैशाखी, छडी़, कानों की मशीन
◾ आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व अल्मोड़ा के तत्वाधान में विकासखंड रामगढ़ के जीआइसी ल्वेशाल में मुख्य अतिथि कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड न्यायमूर्ति मनोज तिवारी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर लगा। न्यायमूर्ति ने शिविर का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि आज इस दूरस्थ ग्राम सभा में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल तथा अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान् में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसका मुख्य उद्देश्य दूरस्थ ग्राम सभा के गांव-गांव तक केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं, एव विधिक सेवा एवं विधिक सहायता क्रियाकलापों की जानकारी आम जनता तक पहुंचे व आमजन-मानस की समस्याओ का समाधान मौके पर ही करना है। ताकि सरलता एवं सुगमता से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमद लाभाथियो को मिल सके। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, विधिक सेवा प्रदान करने में लोगों के लिए न केवल मददगार सिद्ध हुआ है, बल्कि लोक अदालतों व सुलह-समझौते के माध्यम से लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय प्रदान करा रहा है। ग्राम प्रधान ल्वेशाल डीसी तिवारी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्या रखी जिसमें कालापाताल, ल्वेशाल से मोना तक डामरीकरण, आयुर्वेदिक चिकित्सालय में स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति, राजकीय इंटर कॉलेज ल्वेशाल में रिक्त प्रधानाचार्य, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता, चौकीदार समेत कई समस्याएं रखी। न्यायमूर्ति ने मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें। शिविर मे द हंस फाउंडेशन कोटद्वार द्वारा लाभार्थियों को व्हीलचेयर, वैशाखी, छड़ी, कान की मशीन आदि वितरण किए गए। चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण के साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पंजीकरण कराये गए। इस दौरान जिला जज सुजाता सिंह, जिला जज अल्मोड़ा केके शुक्ला,सदस्य सचिव राजीव खुल्बे, सिविल सीनियर जज प्रभारी सचिव पुनीत कुमार, मंजू तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र , सीजीएम रमेश सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, सोहन तिवारी, हंस फाउंडेशन के प्रभारी परमेन्द्र सिह आदि मौजूद रहे।