◾ समिति की बैठक में नई कार्यकारिणी का भी किया गया गठन
◾ महेद्र अध्यक्ष जबकि भरत को महामंत्री की जिम्मेदारी
◾ आंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की भी तैयार की गई रूपरेखा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के जावा सेरा गांव में अंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति की बैठक में तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। 14 अप्रैल को डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई।
रविवार को जावा सेरा गांव में हुई आंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति की बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मल्ली पाली बच्ची राम ने की। समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार की मौजूदगी में हुई बैठक में तमाम बिंदु पर विस्तार से चर्चा हुई। समिति की नई कार्यकारणी का गठन कर ईश्वरी लाल गोरखा, रमेश चंद्र, हेम प्रकाश पीसी गोरखा, रुप चंद्र को समिति का संरक्षक मनोनीत किया। महेंद्र कुमार को दोबारा समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। कैलाश चंद्र, बालकृष्ण, हरीश चंद्र, लच्छी राम, पीतांबर, मोहन चंद्र को उपाध्यक्ष तथा भरत आर्या व किशोरी लाल को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। बच्ची राम कोषाध्यक्ष, प्रताप चंद्र सचिव, कुलदीप कुमार व खीमानंद उपसचिव, प्रेम प्रकाश, संजय कुमार, हरीश चंद्र मीडिया प्रभारी, प्रेम प्रकाश ऑडिटर तथा प्रेमचंद्र को संप्रेक्षक मनोनीत किया गया। गिरीश चंद्र तथा बची राम को सक्रिय सदस्य मनोनीत किया गया। 14 अप्रैल को डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमो की रुपरेखा भी तैयार की गई। कार्यक्रम की सफलता को पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समिति की मजबूती व जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी का संकल्प लिया।