◾बसगांव में श्रीमद् देवी भागवत से माहौल भक्तिमय
◾ जीवनदायिनी कोसी को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने का भी आह्वान
◾ आसपास के गांवों से उमड़ा आस्था का सैलाब

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव में श्रीमद् देवी भागवत से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। कथा सुनने आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। कथा व्यास आचार्य कैलाश चंद्र सुयाल ने कथा के पांचवें दिन प्रकृति की सुरक्षा तथा जीवनदायिनी कोसी नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने का आह्वान किया।
बसगांव स्थित देवी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा के पांचवें दिन विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ कथा का श्रीगणेश हुआ। आचार्य गिरीश चंद्र पांडे ने विक्रम सिंह, गणेश सिंह, बचे सिंह आदि यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए।आचार्य भास्कर नैनवाल, नवीन चंद्र सुयाल, जीवन जोशी ने मंत्रोच्चारण किया। देवी बोरा, तारा पांडे, दुर्गा शर्मा ने शानदार भजनो की प्रस्तुति दे समां बांधा। कथा व्यास आचार्य कैलाश चंद्र सुयाल ने बताया की प्रकृति में जगत जननी देवी मां वास करती है। कहा की प्रकृति की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। लोगों से जीवनदायिनी कोसी नदी को भी स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने का आह्वान किया। कथा सुनने को सिमलखा, धनियकोट, हरोली, ऊंचाकोट, बजेडी़, पांगकटारा, खलाड़ आदि दूरदराज के गांवों से सैंकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। माता के जयकारों से समूचा माहौल भक्तिमय हो उठा। इस दौरान चंद्रा देवी, राम सिंह, इंदर बोहरा, मोहन सिंह, लाल सिंह, इन सिंह, अनिल नेगी, कपिल बोहरा,सचिन बोहरा, लक्ष्मण सिंह, उमा बोहरा, तुलसी देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद रहे।