◾नारेबाजी कर जताया रोष, एनएच प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
◾ दो वर्षों से सुध न लेने पर जताई नाराजगी
◾जल्द हाईवे को दुरुस्त किए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के जगह जगह बदहाल होने से प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। व्यापारियों ने एनएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। चेतावनी दी की यदि जल्द हाईवे को दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर एनएच प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के दोपांखी, रातीघाट, भोर्या बैंड, लोहाली समेत कई स्थानों पर बदहाल पड़े होने तथा बड़े बड़े गड्डे होने के बावजूद एनएच अधिकारियों के सुध न लिए जाने पर व्यापारियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। रविवार को छड़ा बाजार क्षेत्र में व्यापार संघ अध्यक्ष दीवान सिंह की अगुवाई में व्यापारी नेताओं ने एनएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया कि आपदा को दो वर्ष बीतने के बावजूद एनएच बदहाली का दंश झेल रहा है। पर्यटन सीजन करीब होने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। भोर्या बैंड, दोपाखी आदि तमाम स्थानों पर आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद एनएच के अधिकारी कुंभकरणीय नींद में है। जगह-जगह गड्ढे होने से वाहनों में भी तकनीकी खराबी आ रही है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। चेतावनी दी कि यदि समय रहते हाईवे को दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान गौरव बिष्ट, दिनेश बिष्ट, गणेश सिंह, दिनेश बिष्ट, विजय बिष्ट, विरेंद्र सिंह, नरेंद्र बिष्ट, नंदन सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।